झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

साइबर अपराधियों ने जिला परिषद के खाते में लगाई सेंध, 1 लाख रुपये कर लिए ट्रांसफर

साइबर अपराधी आम लोगों की गाढ़ी कमाई तो उड़ा ही रहे थे अब सरकारी खाते भी उनके निशाने पर आ गए हैं. साइबर अपराधियों ने अब गिरिडीह जिला परिषद के खाते को निशाना बनाया है. इस मामले में एफआईआर की तैयारी की जा रही है.

cyber criminals transferred money from district council account in giridh
बैंक ऑफ बड़ौदा

By

Published : Jul 17, 2021, 10:54 AM IST

Updated : Jul 17, 2021, 1:40 PM IST

गिरिडीह: साइबर अपराधियों ने इस बार सरकारी खाते में सेंधमारी की है. अपराधियों ने चेक का क्लोन बनाकर वारदात को अंजाम दिया है. जिस खाते को अपराधियों ने निशाना बनाया, वह जिला परिषद के सचिव के नाम से है, खाते से अपराधियों ने 90,345 रुपये की निकासी कर ली. वारदात का खुलासा बैंक की ओर से जिला परिषद दफ्तार में किए गए फोन के बाद हुआ है.

ये भी पढ़ें-चेक क्लोन बना साइबर ठगी का नया तरीका, आम लोगों के साथ-साथ सरकारी एकाउंट भी निशाने पर

बताया जाता है कि बैंक ऑफ बड़ौदा की गिरिडीह शाखा में सचिव, जिला परिषद के नाम का एक खाता है. इस खाते से एक चेक के जरिये 90,345 रुपये रमेश कुमार नाम के व्यक्ति के बैंक खाते में ट्रासंफर कराए गए थे. इस बीच एक अन्य चेक लगा दिया गया, दूसरा चेक बैंक में आने के बाद बैंक मैनेजर को संदेह हुआ तो उन्होंने जिला परिषद दफ्तर में फोन कर चेक जारी किए जाने की जानकारी मांगी. जब जिला परिषद की तरफ से बताया गया कि उनके तरफ से बैंक ऑफ बड़ौदा के खाता संख्या 30330100007342 का कोई भी चेक जारी नहीं किया गया है तो बैंक अधिकारियों के होश उड़ गए. आनन फानन में दूसरे चेक की निकासी पर रोक लगाई गई.

देखें पूरी खबर
डीडीसी ने भेजा पत्रचेक क्लोनिंग कर रकम को स्थानांतरित किए जाने के मामले की जानकारी के बाद डीडीसी ने बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) के शाखा प्रबंधक को पत्र लिखा है. पत्र में सचिव जिला परिषद के नाम के उक्त खाते से राशि निकासी पर रोक लगाने को कहा गया है. इसके साथ ही यह भी कहा गया कि चेक संख्या 000211 व 000212 कार्यालय से निर्गत नहीं किया गया है. इसके साथ ही ट्रांसफर की गई रकम को वापस खाते में जमा करने का भी निर्देश डीडीसी ने बैंक प्रबंधक को दिया है. दूसरी तरफ एफआईआर करने की भी तैयारी की गई है. बैंक प्रबंधक ने कहा है कि इस मामले को लेकर वरीय अधिकारियों से दिशा-निर्देश मांगा गया है.
Last Updated : Jul 17, 2021, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details