झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह में मुखिया सहित 8 के खिलाफ साइबर क्राइम का मामला दर्ज, एक गिरफ्तार

गिरिडीह में साइबर क्राइम के मामले में गांडेय प्रखंड के एक मुखिया समेत आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में एक आरोपी को जेल भेजा गया है. पुलिस के पूछताछ में गोविंद मंडल ने अपने साथियों के कई राज उगले हैं.

cybercrime-case-filed-against-eight-including-mukhiya-in-giridih
साइबर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Oct 16, 2020, 3:15 AM IST

गिरिडीह: जिले के गांडेय प्रखंड के दासडीह पंचायत के मुखिया हरि मंडल समेत आठ पर साइबर क्राइम को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह एफआईआर साइबर थाना के प्रशिक्षु दारोगा नियाज अहमद के बयान पर दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार एक साइबर अपराधी अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पंदनिया मोड़ निवासी गोविंद मंडल को न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया.

साइबर थाना प्रभारी सहदेव प्रसाद बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंदनिया मोड़ निवासी गोविंद मंडल और कैलाश मंडल साइबर अपराधी गोविंद मंडल और हरि मंडल के साथ मिलकर साइबर ठगी कर रहा था. इसी सूचना के आधार पर अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पंदनिया मोड़ स्थित गोविंद मंडल के घर छापेमारी की गई. छापेमारी में एक साइबर अपराधी भागने में सफल रहा, जबकि गोविंद मंडल पकड़ा गया. भागने के दौरान एक आरोपी का मोबाइल गिर गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

सहदेव प्रसाद ने बताया कि पूछताछ में गोविंद मंडल ने अपने साथियों के कई राज उगले हैं. इसी आधार पर आठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पंदनिया मोड़ के गोविंद मंडल और कैलाश मंडल, चामलिट्टी के शिबू मंडल और घोसको के छोटन मंडल, गांडेय थाना क्षेत्र के रसकुट्टो गोविंद मंडल और मरगोडीह के हरि मंडल और दो अलग-अलग मोबाइल नंबर के धारक को अभियुक्त बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें:-कुएं से मिला युवक का शव, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

गोली मारने के मामले में मुखिया हरि जा चुका है जेल

साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि रंगे हाथ पकड़ाए साइबर अपराधी गाविंद मंडल को 2017 के अप्रैल में अहिल्यापुर से छत्तीसगढ पुलिस ने साइबर ठगी और धोखाधड़ी के आरोप में पकड़कर जेल भेजा था. प्राथमिकी अभियुक्त रकसकुट्टो के गोविंद मंडल अहिल्यापुर थाना कांड संख्या 90/2016, साइबर थाना गिरिडीह कांड संख्या 01/2020 और 12/2020 का में आरोपी है. अभियुक्त गांडेय के दासडीह के मुखिया हरी मंडल गांडेय थाना कांड संख्या 87/2018 और साइबर थाना कांड संख्या 12/2020 में आरोपी है. यह वही मुखिया हरी मंडल है जो गांडेय के तत्कालीन बीडीओ प्रभाकर मिर्धा और मरगोडीह के आजाद मंडल को गोली मारने की वारदात के खुलासे में साजिशकर्ता के रूप में उसका नाम सामने आया था.

इस मामले में वह जेल भी गया था. इसी प्रकार प्राथमिकी अभियुक्त कैलाश मंडल साइबर थाना कांड संख्या 12/18 का आरोपी है और इस मामले में जेल जा चुका है और वर्तमान में जमानत पर है. साइबर थाना प्रभारी ने कहा कि ये सभी अभियुक्त पेशेवर और आदतन साइबर अपराधी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details