डुमरी, गिरीडीहः उग्रवादी खूटा के परिसर में बटालियन कमांडेंट आलोक वीर यादव के निर्देश पर गिरिडीह जिले के ऑफिसर कमांडिंग संजय चौहान के नेतृत्व में लगाये गए. इस शिविर में खूटा, खेजवाली, बंदखारो और चपरखो के लगभग दो सौ ग्रामीण महिला और पुरूषों को चावल, चना दाल, नमक, साबुन, मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया गया. इस दौरान ग्रामीणों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए सामग्रियों का वितरण किया गया.
सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ की 154 बटालियन द्वारा पारसनाथ पहाड़ की तराई में बसे निमियाघाट थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित गांव के ग्रामीणों के बीच मंगलवार को कोरोना आपदा शिविर लगाकार अनाज और पर्सनल हाइजीन से संबंधित सामग्री बांटा गया.