बगोदर, गिरिडीह: सरिया थाना क्षेत्र के बगोदर-परसिया रोड में सोमवार को दिन दहाड़े अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की. इस घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.
गिरिडीह में दिन दहाड़े फायरिंग, एक व्यक्ति को लगी गोली - खैरियाखादा जंगल
गिरिडीह में अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की. इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि बाइक लूट के दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया है.
गिरिडीह में दिन दहाड़े फायरिंग
मिली जानकारी के अनुसार अटका के रहने वाले अमरजीत पांडेय को गोली लगी है. स्थानीय लोगों की मदद से नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि अमरदीप पांडेय बाइक से परसिया की ओर जा रहा था. इसी दौरान तीन अपराधियों ने खैरियाखादा जंगल के पास उसपर गोली चला दी और उसकी बाइक लूट कर फरार हो गए. गोली लगने से अमरदीप गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसने बताया कि वह ऑनलाइन मॉर्केटिंग में काम करता है.