झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सीसीएलकर्मियों पर अपराधियों का हमला, मोबाइल-पैसा लेकर हुए फरार - सीसीएल गिरिडीह कोलियरी में अपराधियों का हमला

नकाबपोश अपराधियों ने गिरिडीह कोलियरी कबरीबाद में ड्यूटी कर रहे पंप खलासी अब्दुल रसीद अंसारी और मोहमद मुनव्वर हुसैन के साथ मारपीट की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

criminals beaten CCL workers in giridih, news of CCL Giridih Colliery, Criminals attack in CCL Giridih Colliery, अपराधियों ने गिरिडीह में सीसीएल कर्मियों को पीटा, सीसीएल गिरिडीह कोलियरी में अपराधियों का हमला, सीसीएल गिरिडीह कोलियरी की खबरें
अस्पताल में इलाजरत सीसीएलकर्मी

By

Published : Jul 22, 2020, 3:39 PM IST

गिरिडीह: सीसीएल गिरिडीह कोलियरी में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. आए दिन अपराधी कुछ न कुछ घटना को अंजाम दे रहे हैं. इस बार अपराधियों ने कोलियरी के कबरीबाद माइंस में ड्यूटी कर रहे पंप खलासी अब्दुल रशीद अंसारी और मोहमद मुनव्वर हुसैन के साथ मारपीट की है. मारपीट के बाद मोबाइल और नगदी की छिनतई की गई. मारपीट में घायल हुए दोनों कर्मियों को इलाज के लिए बनियाडीह स्थित निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. यहां से बेहतर इलाज के लिए दोनों को रांची रेफर कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

मारपीट और छिनतई
इधर, घटना की सूचना पर यूनियन नेता राजेश यादव अस्पताल पहुंचे. यहां पर घायलों ने बताया कि रात में ड्यूटी के क्रम में नकाबपोश अपराधी पहुंचे. अपराधी पहुंचे और मारपीट कर छिनतई की. बताया कि अपराधियों की संख्या काफी अधिक थी. हालांकि उनपर तीन-चार अपराधियों ने ही हमला बोला.

आवश्यक कार्रवाई का भरोसा

मजदूर नेता राजेश यादव ने कहा कि इस मामले की जानकारी महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल को भी दी गई है. महाप्रबंधक ने आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि सीसीएल के कर्मियों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है और इस ओर जिला प्रशासन को भी ध्यान देने की दरकार है.

ये भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट के 7 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, न्यायिक और गैर न्यायिक कार्य तत्काल स्थगित

कुछ दिनों पूर्व भी अपराधियों ने बोला था धावा

बता दें कि कुछ दिनों पूर्व सीसीएल के वर्कशॉप और स्टोर पर भी अपराधियों ने धावा बोला था. उस दौरान अपराधियों को खदेड़ने के लिए हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details