झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धारदार हथियार से व्यक्ति की हत्या, बीच-बचाव करने आई पत्नी-बेटी भी घायल - झारखंड समाचार

गिरिडीह में अज्ञात अपराधियों ने घर में सो रहे एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

व्यक्ति की हत्या

By

Published : May 16, 2019, 5:23 PM IST

गिरिडीह: झारखंड-बिहार की सीमा से सटे गिरिडीह के तिसरी के कर्णपुरा गांव में एक आदिवासी व्यक्ति की हत्या धारदार हथियार से कर दी गई. मृतक इसी गांव का निवासी बड़कू हांसदा है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

देखें पूरी खबर

घटना के बारे में बताया जाता है कि रात को चार अज्ञात लोगों ने बड़कू के घर पर हमला बोल दिया. सो रहे बड़कू पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला किया. इस घटना में बड़कू की मौत हो गई. वहीं शोर सुनकर बड़कू की बेटी और पत्नी आए तो दोनों पर भी हमला कर दिया, इस घटना में दोनों बुरी तरह से घायल हो गए.

ये भी पढ़ें-मिलिए झारखंड की 'आयरन बेबी' से, रेंच-पाना चलाकर मिनटों में दूर करती है परेशानी

इस मामले पर मृतक के पुत्र का कहना है कि हमला करनेवाले कौन थे और घटना को किस लिए अंजाम दिया गया यह समझ से परे है. इधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details