गिरिडीह: बिहार की सीमा पर छह माह पूर्व हुवे लूटकांड में शामिल एक और अपराधी पकड़ा गया है. पकड़ा गया अपराधी बिहार के जमुई जिले का रहने वाला राकू यादव है. राकू को बिहार के नवादा जिले के कौआकोल थाना इलाके से पकड़ा गया है. राकू के पास से एक पिस्टल व गोली भी बरामद किया गया है. गिरफ्तारी के बाद राकू से नवादा पुलिस पूछताछ कर रही है.
ऐसे पकड़ा गया कुख्यात अपराधी राकू
दरअसल इसी वर्ष 26-27 जनवरी की रात को गिरिडीह जिले के थानसिंगडीह क्षेत्र में नोनफोड़वा पुल के पास लूटपाट हुई थी. इस लूटपाट में शामिल अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है. इसी क्रम में गिरिडीह के लोकाय-नयनपुर थाना प्रभारी सुरेश लिंडा व कांड के अनुसंधानकर्ता सअनि सुनील कुमार सिंह को यह सूचना मिली राकू को गिरिडीह से सटे बिहार के कौवाकोल इलाके में देखा गया है. इसके बाद बिहार पुलिस से संपर्क किया गया और गिरिडीह से लोकाय थाना प्रभारी भी नवादा इलाके में पहुंचे. दोनों राज्यों की पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया जिसमें राकू पकड़ा गया. राकू की गिरफ्तारी की पुष्टि लोकाय-नयनपुर थाना पुलिस ने की है. बताया कि राकू काफी कुख्यात अपराधी है और उसके खिलाफ बिहार में कई मुकदमें दर्ज है. बताया गया की जल्द ही गिरिडीह पुलिस राकू को रिमांड में लेगी.
नवादा में धराया लूटकांड का आरोपी, गिरिडीह-बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई - कुख्यात अपराधी राकू की गिरफ्तारी
शनिवार को बिहार और झारखंड की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी अभी नवादा पुलिस के कब्जे में है. जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
![नवादा में धराया लूटकांड का आरोपी, गिरिडीह-बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई giridih news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:58:41:1595676521-jh-gir-01-apradhi-dry-jh10006-25072020162419-2507f-1595674459-734.jpg)
इसे भी पढ़ें-गिरिडीहः सड़क हादसे में शिक्षा अधिकारी की मौत, 1 गंभीर
कैसे हुई थी लूट
घटना की रात नोनफोड़वा पुल के पास स्कार्पियो पर सवार अपराधियों ने राहगीर विमलेश साव समेत अन्य राहगीरों के साथ मारपीट की थी. इस क्रम में 3 बाइक, मोबाइल व पैसे को लूट लिया था. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की थी, जिससे विमलेश घायल हो गया था. घटना को लेकर लोकाय-नयनपुर थाना में कांड संख्या 1/20 अंकित किया गया था.
विशेष टीम का गठित
इस मामले की जांच सुनील कुमार सिंह कर रहे हैं. वहीं अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित किया था. टीम ने घटना के दूसरे दिन ही एक अपराधी रविरंजन को गिरफ्तार कर लिया था. रवि ने अपने साथियों के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी दी थी जिसके बाद एक और अपराधी को पकड़ा गया. अब राकू की गिरफ्तारी के बाद इस कांड में तीसरी गिरफ्तारी है.