झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह के सरिया में अनोखा क्रिकेट मैच, यहां जानिए क्या है खास ? - सरिया प्रखंड गिरिडीह

गिरिडीह जिले में रविवार को अनोखे क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. विवाहित बनाम अविवाहित टीम के बीच मुकाबला हुआ. इसमें अविवाहित टीम विजेता बनी. वहीं, विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को पुरस्कृत किया गया.

cricket match organized in Giridih
खिलाड़ियों का सम्मानित करते अधिकारी

By

Published : Nov 23, 2020, 8:20 AM IST

गिरिडीह: जिला के सरिया प्रखंड में रविवार को अनोखा क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. इसमें विवाहित बनाम अविवाहित टीम के बीच मुकाबला हुआ. मैच की विजेता अविवाहित टीम रही. जय बजरंग क्लब सरिया की ओर से मैच का आयोजन किया गया. जिला के ठाकुरबाड़ी मैदान में मैच खेला गया. इसमें जिप सदस्य सह आजसू नेता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. मैच का उद्घाटन जिप सदस्य सह आजसू नेता अनूप पांडेय और मुखिया यशोदा देवी ने फीता काट कर किया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए विवाहित टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 136 रन बनाए.

देखें पूरी खबर

जवाबी पारी खेलने उतरी अविवाहित टीम ने 13वें ओवर में ही 6 विकेट खोकर 137 रन बना लिया. इस प्रकार अविवाहित टीम ने विवाहित टीम को 4 विकेट से हरा दिया. जीत के बाद अविवाहित टीम के कप्तान राज रवानी ने कहा कि ये जीत हमारी नहीं बल्कि हमारे सभी खिलाड़ियों के मेहनत और लगन की जीत है.

ये भी पढ़ें-23 नवंबर : वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस का निधन

वहीं, हार को लेकर विवाहित टीम के कप्तान राहुल श्रीधर ने कहा की मैच अनिश्चितता का खेल है. खेल में हार और जीत लगी रहती है. पिछली बार हमारी टीम जीती थी. लेकिन कुछ फेरबदल होने के वजह से इस बार हार हुई है. रनर और विनर टीम को जिप सदस्य अनूप पांडेय ने कप देकर पुरुस्कृत किया और कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी सौहार्द और भाईचारा को बढ़ावा मिलता है. साथ ही चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि 'अविवाहित टीम के खिलाड़ी अधिक ना इतरायें, वो भी कभी ना कभी विवाहितों की श्रेणी में आएंगे, जबकि विवाहित टीम के खिलाड़ी बेचारे घर परिवार और समाज का भी बोझ उठाते हैं. इसलिए अविवाहित बच्चों की खुशी के लिए उन्होंने हार स्वीकार की.'

मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार राज रवानी को दिया गया, जिन्होंने मैच में 39 रन बनाए और 3 विकेट भी लिया. मैच के एम्पायर कुलदीप और चिरंजीवी थे, जबकि इस दौरान देवाशीष बादल, रविंद्र पांडेय, संजय सिंघानिया, वशिष्ठ पांडेय, सुदामा प्रसाद, केदार पांडेय, धर्मपाल महतो, मनीष मंडल, प्रमोद मंडल, सुरेंद्र मंडल, राहुल सिंह, विक्रम साव, रवि मंडल, पंकज पांडेय, सुमन रवानी, दीपक पांडेय, फागु पंडित, भीम रवानी, सतेंद्र सिंह उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details