बगोदर,गिरिडीह: सरिया एसडीपीओ विनोद कुमार महतो भाकपा माले के निशाने पर हैं. उन्हें भाजपा का एजेंट करार देते हुए भाकपा माले ने बिरनी प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को धरना दिया. धरना में शामिल लोग इसके माध्यम से पांच सूत्री मांग कर रहे हैं.
गिरिडीहः भाकपा माले के निशाने पर एसडीपीओ, बर्खास्तगी सहित अन्य मांगों को लेकर दिया धरना - भाकपा माले का गिरिडीह में विरोध प्रदर्शन
सरिया एसडीपीओ विनोद कुमार महतो को भाजपा का एजेंट करार देते हुए भाकपा ने विरोध प्रदर्शन किया. इस सिलसिले में भाकपा माले ने बिरनी प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया.
इसमें बिरनी-सरिया के एपवा और आरवाईए नेताओं पर दर्ज मुकदमे को वापस लेने, महिला विरोधी बगोदर- सरिया एसडीपीओ को बर्खास्त करने, भ्रष्ट पुलिस- प्रशासन के अधिकारियों पर लगाम लगाने, हाथरस घटना हत्या और दुष्कर्म के शिकार बच्ची को न्याय देने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया गया.
कुछ दिनों पूर्व भी विभिन्न मुद्दों को लेकर भाकपा माले ने एसडीपीओ कार्यालय का घेराव किया था. हालांकि एसडीपीओ कार्यालय घेराव करने के मामले में 41 लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था.