गिरिडीह: धनवार विधानसभा के भाकपा माले विधायक राजकुमार यादव ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा की सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है.
विधायक ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. कभी किसी का अपहरण कर लिया जा रहा है तो कोई महिला दरिंदों का शिकार बन रही है. वहीं महिलाओं, दलितों, अल्पसंख्यकों पर लगातार हमला हो रहा है.