झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

भाकपा माले ने निकाला आजादी मार्च, शहीदों के सपनों का भारत बनाने का लिया संकल्प - Giridih news

आजादी के 75 वर्ष होने पर जगह जगह उत्साह है. कोई तिरंगा यात्रा तो कोई गौरव यात्रा निकाल रहा है. इस कड़ी में भाकपा माले की ओर से आजादी मार्च निकाला गया.

cpi-ml-took-out-azadi-march-in-giridih
भाकपा माले ने निकाला आजादी मार्च

By

Published : Aug 12, 2022, 8:13 PM IST

गिरिडीहःसंविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ. शहीदों के सपनों का भारत बनाओ के नारे के साथ भाकपा माले की ओर से शुक्रवार को आजादी मार्च निकाला गया. प्रखंड (Gandey Block) स्थित भाकपा माले कार्यालय से आजादी मार्च शुरू किया गया. आजादी मार्च में शामिल माले नेताओं ने शहीदों के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया और लोगों से आह्वान किया कि यह संकल्प हम सभी का है.

यह भी पढ़ेंःआजादी का अमृत महोत्सव, रामगढ़ में स्कूली बच्चों ने बनाई मानव श्रृंखला, हाथों में तिरंगा लेकर लगाए नारे

आजादी मार्च का नेतृत्व कर रहे माले नेता सह अखिल भारतीय किसान महासभा (All India Kisan Mahasabha) के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि आजादी के 75वीं वर्षगांठ पूरा देश हर्षोल्लास से मना रहा है. उन्होंने कहा कि जिनकी बदौलत इस देश को आजादी मिली, उन शहीदों के सपनों का भारत बनाना है. उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में गद्दारों की भी कमी नहीं थी, जिन्होंने अंग्रेजों के सामने समर्पण कर क्रांतिकारियों को पकड़वाने, जेल भेजवाने और फांसी पर चढ़वाने तक का काम किया. देश उन गद्दारों को कभी माफ नहीं कर सकता है.

देखें पूरी खबर

राजेश यादव ने कहा कि आजादी के बाद भारत को लोक कल्याणकारी और धर्मनिरपेक्ष गणराज्य बनाया गया. यहां रहने वाले लोगों के लिए संविधान बनाया गया. लेकिन जिन उद्देश्यों को लेकर संविधान बनाया, उसे नजरअंदाज कर आज संविधान की मूल भावना को ही आघात पहुंचाया जा रहा है. देश में लोकतंत्र की जड़ें कमजोर की जा रही है. सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ उठने वाली आवाज को दबाया जा रहा है. संविधान द्वारा हासिल मौलिक अधिकारों को प्रभावित किया जा रहा है.

राजेश यादव ने कहा कि संविधान, लोकतंत्र और हमारे मौलिक अधिकारों की गारंटी के लिए शहीदों के सपनों का भारत बनाना जरूरी है. हमें ऐसा करने के लिए आजादी की 75 में वर्षगांठ पर संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि 15 अगस्त को अधिक से अधिक लोग इकट्ठा होकर आजादी का पर्व मनाये और शहीदों के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लें. इस मौके पर प्रखंड सचिव मेहताब अली मिर्जा, अखिलेश राज, सलामत अंसारी, राजू पासवान, रोहित यादव, मनोज यादव, राजू वर्मा, सुकर बास्की, खीरू दास, यमुना वर्मा, श्यामलाल मोहली, पूरन कोल, अंग्रेज वर्मा, तेजलाल महतो, धनेश्वर महतो सहित कई लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details