बगोदर, गिरिडीहः बुधवार को बगोदर मुख्यालय में भाकपा माले ने विभिन्न मांगों को लेकर मार्च निकाला. इस दौरान जीटी रोड बगोदर चौराहा पर नुक्कड़ सभा और प्रदर्शन किया गया. इसके माध्यम से मजदूर संगठनों के देशव्यापी हड़ताल का भी समर्थन किया गया.
विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा माले ने किया प्रदर्शन, जीटी रोड पर ठप रहा आवागमन - भाकपा माले का मार्च
बगोदर मुख्यालय में भाकपा माले ने विभिन्न मांगों को लेकर मार्च निकाला. इस दौरान जीटी रोड बगोदर चौराहा पर नुक्कड़ सभा और प्रदर्शन किया गया.
जीटी रोड सिक्स लेन निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि का विधि सम्मत तरीके से भुगतान करने की गारंटी सुनिश्चित करने की मांग की गई. बगोदर अंचल के औरा बाजार, अटका और डुमरी के रंगामाटी, भुजाडीह आदि स्थानों पर व्यावसायिक संस्थानों का मुआवजा व्यवसायिक दर से देने की मांग. बंदोबस्त गैरमजरूआ जमीन का भुगतान भी रैयती जमीन के आधार पर किए जाने की मांग. अधिग्रहित मकान का आधा या उससे अधिक का हिस्सा टूटने पर पूरा भवन का मुआवजा दिए जाने सहित अन्य मांगें शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:AIU महिला हॉकी टूर्नामेंट जीतकर वापस लौटी आरयू की टीम, खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत
इस दौरान विधि व्यवस्था को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान भी तैनात थे. चौराहा पर लगभग एक घंटे तक सभा और प्रदर्शन किए जाने के कारण जीटी रोड पर वाहनों का आवागमन भी बाधित रहा.