झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

केंद्र और राज्य सरकार पर भाकपा माले नेताओं का हमलाः कहा- कौन डकार गया गरीबों का राशन - गिरिडीह में बुरे हाल में केंद्र सरकार की योजनाएं

गिरिडीह में भाकपा माले के नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है. राज्य सरकार की ओर से राशन का वितरण और पीएम आवास योजना के तहत लोगों के वंचित रहने पर माले नेताओं ने दोनों सरकारों पर जमकर बरसे.

cpi-ml-leaders-targeted-central-state-government-regarding-bad-condition-of-schemes-in-giridih
भाकपा माले

By

Published : Nov 6, 2021, 8:27 PM IST

Updated : Nov 6, 2021, 8:39 PM IST

गिरिडीहः जिला में सितंबर महीने का राशन गरीबों के बीच वितरण नहीं होने. प्रधानमंत्री आवास से लाखों लोगों के वंचित रहने समेत कई मुद्दों को लेकर भाकपा माले ने केंद्र से लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है.

इसे भी पढ़ें- करे कोई भरे कोई और, आपूर्ति विभाग की लापरवाही से गरीबों को नहीं मिला सितंबर महीने का अनाज

ईटीवी भारत ने उठाया था मुद्दा
सितंबर माह के राशन में गड़बड़ी का मुद्दा पिछले दिनों ईटीवी भारत ने उठाया था. इस खबर में यह बताया गया कि किस तरह आपूर्ति विभाग की लापरवाही का खामियाजा गरीब उपभोक्ताओं को भुगतान पड़ा है.

शनिवार को गिरिडीह में महाधरना का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भाकपा माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार के समय से ही गिरिडीह जिला के साथ उपेक्षा हो रहा है. इस बार सितंबर महीने का अनाज ही गायब कर दिया गया, यह एक गंभीर विषय है. उन्होंने कहा कि इस तरह की गड़बड़ी में शामिल लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

जानकारी देते माले विधायक और पूर्व विधायक

इसके साथ ही केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक तरफ विकास की बड़ी-बड़ी बातें हो रही हैं, पर इसी जिला के 350 से भी ज्यादा गांवों को पीएमजीएसवाई के तहत सड़कों से उपेक्षित रखा गया है. उन्होंने पोषण सखी, जल सहिया सहित सभी अनुबंध कर्मियों का मानदेय भुगतान तत्काल करने की मांग की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा फंड नहीं भेजे जाने के कारण मानदेय बाधित है. मोदी सरकार लगातार देश के मेहनतकशों के साथ अन्याय कर रही है. विधायक ने कहा कि इन सभी सवालों को लेकर आगामी 14 नवंबर को रांची में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

इसे भी पढ़ें- बगोदर के 55 हजार लाभुकों को मिलेगा सोना सोबरन योजना का लाभ, विधायक ने धोती- साड़ी की क्वालिटी पर उठाया सवाल


विकास के नाम पर लूट: राजकुमार यादव
पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि गिरिडीह जिला में राशन लूट से लेकर विकास के नाम पर भी बड़ी लूट चल रही है. साथ ही कहा कि कमीशनखोरी के कारण आज जिला परिषद के सारे टेंडर संवेदकों द्वारा काफी लेस में लिए जा रहे हैं, जिसका सीधा असर काम की गुणवत्ता पर पड़ रहा है.

इन लोगों ने भी किया संबोधित
इस कार्यक्रम को पार्टी नेता राजेश यादव, सीताराम सिंह, परमेश्वर महतो, अशोक पासवान, भोला मंडल, जयनारायण यादव, जयंती चौधरी, मनोवर हसन बंटी, पूनम महतो, सरिता साव, किशोरी अग्रवाल समेत कई अन्य ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन गिरिडीह विधानसभा माले प्रभारी राजेश सिन्हा ने किया.

Last Updated : Nov 6, 2021, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details