गिरिडीह: नए कृषि बिल को लेकर आहूत भारत बंद का गिरिडीह में आंशिक असर देखने को मिला. इस बिल के खिलाफ भाकपा माले ने शहर में प्रदर्शन किया. भाकपा माले के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. अंचलाधिकारी रविंद्र कुमार सिन्हा और नगर थाना के प्रभारी विनय कुमार राम ने प्रदर्शन करने वालों से बात की.
टावर चौक पर रोके गए प्रदर्शनकारी
इस दौरान सभी प्रदर्शनकारियों को टावर चौक पर ही रोक दिया गया. कहा गया कि अभी कोविड को देखते हुए जो नियम बनाए गए हैं उनका अनुपालन जरूरी है. भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव, गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
ये भी पढे़ं:BSL ने 65 ठेका मजदूरों को काम से निकाला, विरोध में मजदूरों का अर्धनग्न प्रदर्शन
सभा को संबोधित करते हुए माले नेताओं ने कहा कि मोदी राज में किसानों के खिलाफ 2 विधेयक पारित किए गए हैं, जिनका एकमात्र लक्ष्य कृषि क्षेत्र में कॉरपोरेट कंपनियों को प्रवेश दिलाना और किसानों को उनके शोषण के अधीन धकेल देना है. उन्होंने कहा कि भाकपा माले जैसी पार्टी सरकार की इस नीति को कतई बर्दाश्त नहीं कर सकती. आज पूरे देश के किसान कृषि विधेयकों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. विभिन्न किसान और राजनीतिक संगठन भी विरोध में उतरे हुए हैं.