झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह के धनवार में मिला कोविड 19 का मरीज, मुंबई में करता था टेलरिंग का काम

गिरिडीह में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में हलचल मच गई है. मरीज के ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी भी प्रशासन ने ली है. वहीं, मरीज के संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन करने का काम शुरू कर दिया गया है.

Covid 19 patient found in Dhanwar of Giridih
गिरिडीह के धनवार में मिला कोविड 19 का मरीज

By

Published : Apr 11, 2020, 5:29 PM IST

गिरिडीहः जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज धनवार प्रखंड के जहनाडीह से मिला है. 25 वर्ष के युवक को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद डीसी के निर्देश पर खोरीमहुआ एसडीएम ने जहां पूरे गांव को सैनिटाइज करवाया वहीं, मरीज के ट्रैवल हिस्ट्री को भी खंगाला है. अभी तक जो बातें सामने आयी है उससे यह पता चला है कि मरीज मुंबई में टेलरिंग का काम करता था.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित जालिम महामारी फैलाने भारत आने की ताक में

दरअसल, व्यक्ति लॉकडाउन से पहले ही 21 मार्च को मुंबई से चला और 23 मार्च को वह अपने सगे भाई गरगडीहा निवासी और अपने बहनोई के साथ मुंबई मेल से गिरिडीह के हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पर उतरा था. यहीं पर एक ऑटो पर सवार होकर वह अपने भाई और बहनोई के साथ अपने गांव पहुंचा.

पहले से भी रहता था बीमार

जानकारी के अनुसार मरीज पहले से भी बीमार रहता था. मुंबई से घर आने के बाद भी उसकी तबियत में सुधार नहीं हुई. 3 अप्रैल को उसकी जांच बिरनी प्रखंड के एक झोलाछाप डॉक्टर ने की थी. तबियत नहीं सुधरने पर परिजन उसे लेकर कोडरमा जिला के मरकच्चो स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले गए. यहां से चिकित्सक ने उसे कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया. जिसके बाद वह आइसोलेशन वार्ड में रहा.

प्रशासनिक जांच में यह भी पता चला है कि मरीज की पत्नी और एक बच्चा समेत घर में कुल 9 सदस्य हैं. अब घर के सभी सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. वहीं इसके संपर्क में आए अन्य लोगों की पहचान की जा रही है. जिस ऑटो से मरीज आया था उसकी भी खोज की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details