गिरिडीहः जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज धनवार प्रखंड के जहनाडीह से मिला है. 25 वर्ष के युवक को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद डीसी के निर्देश पर खोरीमहुआ एसडीएम ने जहां पूरे गांव को सैनिटाइज करवाया वहीं, मरीज के ट्रैवल हिस्ट्री को भी खंगाला है. अभी तक जो बातें सामने आयी है उससे यह पता चला है कि मरीज मुंबई में टेलरिंग का काम करता था.
ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित जालिम महामारी फैलाने भारत आने की ताक में
दरअसल, व्यक्ति लॉकडाउन से पहले ही 21 मार्च को मुंबई से चला और 23 मार्च को वह अपने सगे भाई गरगडीहा निवासी और अपने बहनोई के साथ मुंबई मेल से गिरिडीह के हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पर उतरा था. यहीं पर एक ऑटो पर सवार होकर वह अपने भाई और बहनोई के साथ अपने गांव पहुंचा.