गिरिडीह: बगोदर-सरिया अनुमंडल के कोरोना योद्धाओं को भाजयुमो ने गुरुवार को सम्मानित किया है. प्रदेश कमिटी के निर्देशानुसार भाजयुमो नेताओं ने पुलिस महकमा, प्रशासनिक अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ और प्रशस्ति पत्र देकर उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया है.
गिरिडीहः कोरोना योद्धाओं को भाजयुमो नेताओं ने किया सम्मानित - गिरिडीह में कोरोना वॉरियर्स हुए सम्मानित
गिरिडीह के सरिया अनुमंडल के कोरोना योद्धाओं को भाजयुमो ने गुरुवार को सम्मानित किया है. प्रदेश कमिटी के निर्देशानुसार भाजयुमो नेताओं ने पुलिस महकमा, प्रशासनिक अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित किया है.
सम्मानित होते कोरोना योद्धा
और पढ़ें-गुरुवार को मिले 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 203
बगोदर- सरिया एसडीपीओ विनोद कुमार महतो, पुलिस इंस्पेक्टर आर एन चौधरी, बगोदर बीडीओ रवींद्र कुमार, बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह आदि को भाजयुमो नेता शशि कुमार, सोनू सिंह, प्रवीण कुमार और सतीश मंडल की ओर से सम्मानित किया गया है. भाजयुमो नेताओं ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य, पुलिस और प्रशासनिक विभाग दिन- रात कोरोना योद्धा के रूप में काम करते नजर आ रहें हैं.