गिरिडीहः धनवार प्रखंड के जहनाडीह गांव की एक अधेड़ महिला कोरोना से संक्रमित पायी गयी है. इस महिला का पुत्र भी पहले से कोरोना संक्रमित पाया गया था और वह इन दिनों कोडरमा में इलाजरत है. इस बीच महिला को गिरिडीह शहर स्थित आइसोलेशन सेंटर से मुफस्सिल थाना इलाके के बदडीहा के समीप बनाए गए कोरोना अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिन्हा, सदर एसडीओ राजेश प्रजापति और एसडीपीओ बिनोद रवानी के देखरेख में महिला को अस्पताल लाया गया. महिला को इलाज के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो इसके लिए यहां पर पूरी व्यवस्था की गयी है. अस्पताल की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा गया है.
21 लोगों का लिया गया सैंपल, 19 नेगेटिव
इधर, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिन्हा ने बताया कि जहनाडीह गांव निवासी एक युवक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद युवक के परिजनों समेत कुल 21 लोगों का स्वाब संग्रहित किया गया है. सभी स्वाब को जांच के लिए रांची के रिम्स भेजा गया. अब तक 21 में से 20 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है. युवक की मां की रिपोर्ट ही पॉजिटिव आयी है बल्कि अन्य 19 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है. इस गांव के एक युवक का रिपोर्ट अभी नहीं आया है. सिविल सर्जन ने बताया कि अभी तक गिरिडीह से 105 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था इसमें 63 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है, जिनका नेगेटिव आया है अभी भी उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है.