झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना संकट: सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक पहुंच रही मदद, जरूरतमंदों को मिल रहा अनाज - कोरोना वायरस न्यूज

कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले गरीब गुरबों पर पड़ रहा है. वहीं राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व में बेंगाबाद प्रखंड के गोलगो पंचायत स्थित बिहार के सीमावर्ती जंगली क्षेत्र में लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया.

Coronavirus Update jharkhand, Coronavirus in Jharkhand, corona in jharkhand, Corona patient in jharkhand, झारखंड में कोरोना, झारखंड में कोरोना वायरस अपडेट, कोरोना वायरस न्यूज, कोरोना मरीज झारखंड
जरूरतमंदों को मिल रहा अनाज

By

Published : Apr 7, 2020, 6:41 PM IST

गांडेय, गिरिडीह: कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले गरीब गुरबों पर पड़ रहा है. बीहड़ जंगली इलाकों में रहने वालों के बीच न तो समय पर संसाधन पहुंच पाता है और न ही उनकी समस्या का समाधान हो पाता है. मगर ऐसे हालात में भी राजनीतिक दल और सामाजिक सरोकार से नाता रखने वाले लोगों का ध्यान उन सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों की ओर पहुंच रहा है और उन्हें मदद पहुंचायी जा रही है.

देखें पूरी खबर

खाद्य सामग्री का वितरण

इसी कड़ी में बीते दो दिनों से राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व में बेंगाबाद प्रखंड के गोलगो पंचायत स्थित बिहार के सीमावर्ती जंगली क्षेत्र में गरीब और असहाय लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है. लगातार दो दिनों से राजद के प्रखंड अध्यक्ष शाहनवाज अंसारी और अन्य लोगों के साथ प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों को चावल दाल आदि मुहैया कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-हेमंत सरकार के 100 दिन, भूखल की मौत ने छोड़े कई सवाल

विकट स्थिति
राजद जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि वह अपनी पार्टी के सहयोग से जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाने के प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लाचार लोगों के सामने काफी विकट स्थिति आ गई हैय एक प्रयास किया जा रहा ताकि लोग भूखे न रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details