झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में पंचायती राज व्यवस्था के 10 साल बाद भी नसीब नहीं हुआ पंचायत सचिवालय, अधूरा पड़ा है कार्य

झारखंड में पंचायती राज व्यवस्था के 10 साल बाद भी गिरिडीह के खेतको पंचायत को पंचायक सचिवाल नहीं मिल पाया है. जिले में बन रहे सचिवालय का निर्माण कार्य अबतक अधूरा पड़ा है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने अविलंब कार्य पूरा करने की मांग की है.

Panchayat Secretariat incomplete in giridh
पंचायत सचिवालय

By

Published : Feb 27, 2020, 12:46 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: झारखंड में पंचायती राज व्यवस्था की शुरुआत हुए 10 साल होने को है. बावजूद इसके बगोदर प्रखंड के खेतको पंचायत को पंचायत सचिवालय का नसीब नहीं हुआ. ऐसे में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां बन रहे पंचायत सचिवालय का निर्माण कार्य अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है. ग्रामीणों ने पंचायत सचिवालय को अविलंब अस्तित्व में लाने की मांग की है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढे़ं-मां का दर्द: महिला ने दहेज मांगने का लगाया आरोप, तो ससुराल वालों ने बेटी से किया अलग

पंचायत सचिवालय अस्तित्व में नहीं आने से पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. फिलहाल यहां अस्थायी रूप से एक छोटे से भवन में पंचायत सचिवालय चल रहा है. मुखिया प्रतिनिधि सोम प्रकाश सोम ने बताया कि अधूरे पंचायत सचिवालय का निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य पूरा होते ही पंचायत सचिवालय को यहां शिफ्ट कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details