बगोदर, गिरिडीह: झारखंड में पंचायती राज व्यवस्था की शुरुआत हुए 10 साल होने को है. बावजूद इसके बगोदर प्रखंड के खेतको पंचायत को पंचायत सचिवालय का नसीब नहीं हुआ. ऐसे में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां बन रहे पंचायत सचिवालय का निर्माण कार्य अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है. ग्रामीणों ने पंचायत सचिवालय को अविलंब अस्तित्व में लाने की मांग की है.
झारखंड में पंचायती राज व्यवस्था के 10 साल बाद भी नसीब नहीं हुआ पंचायत सचिवालय, अधूरा पड़ा है कार्य - पंचायत सचिवालय का निर्माण कार्य अधूरा
झारखंड में पंचायती राज व्यवस्था के 10 साल बाद भी गिरिडीह के खेतको पंचायत को पंचायक सचिवाल नहीं मिल पाया है. जिले में बन रहे सचिवालय का निर्माण कार्य अबतक अधूरा पड़ा है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने अविलंब कार्य पूरा करने की मांग की है.
पंचायत सचिवालय
ये भी पढे़ं-मां का दर्द: महिला ने दहेज मांगने का लगाया आरोप, तो ससुराल वालों ने बेटी से किया अलग
पंचायत सचिवालय अस्तित्व में नहीं आने से पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. फिलहाल यहां अस्थायी रूप से एक छोटे से भवन में पंचायत सचिवालय चल रहा है. मुखिया प्रतिनिधि सोम प्रकाश सोम ने बताया कि अधूरे पंचायत सचिवालय का निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य पूरा होते ही पंचायत सचिवालय को यहां शिफ्ट कराया जाएगा.