गिरिडीह: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने संयुक्त रूप से धरना दिया. यह धरना डीजल और पेट्रोल के दामों में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ दिया गया. तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत शनिवार को आयोजित इस धरने में कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.
गिरिडीह: पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरना, केंद्र सरकार पर साधा निशाना - गिरिडीह में कांग्रेस ने दिया धरना
गिरिडीह में पेट्रोलियम पदार्थ के दामों में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस आंदोलन पर है. इस दौरान शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया.
ये भी पढ़े-जनता दरबार और जनता ही जमीन पर! कुर्सी पर विराजमान सामंतवादी अधिकारी!
जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा ने कहा यह सरकार जनता का 'खून चूसने' में लगी है और अपने कारोबारी मित्र साथियों को लाभ पहुंचाने के लिए लगातार डीजल पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि कर रही है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सतीश केडिया ने कहा कि जब यूपीए सरकार के समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का मूल्य चरम पर था उस समय भी आज से आधे मूल्यों पर पेट्रोलियम पदार्थ यूपीए सरकार की ओर से उपलब्ध कराया जा रहा था लेकिन आज अंतरराष्ट्रीय बाजारों में जब सस्ते मूल्य पर पेट्रोलियम पदार्थ उपलब्ध है तो भारत में सर्वकालिक सर्वोच्च स्तर पर पेट्रोलियम पदार्थ बेचे जा रहे हैं. यह सरासर लूट है और कांग्रेस पार्टी लगातार इस लूट के खिलाफ आंदोलन करती रहेगी. इस दौरान मुख्य रूप से उपेंद्र सिंह, अशोक विश्वकर्मा, धनंजय सिंह, अशोक विश्वकर्मा, लड्डू खान, आलमगीर आलम, परेश नाथ मिश्रा समेत कई लोग मौजूद थे.