गांडेय, गिरिडीह: केंद्र सरकार के लागू किसान कानून के खिलाफ सोमवार को बेंगाबाद प्रखंड मुख्यालय के पास कांग्रेस पार्टी ने धरना-प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम के माध्यम से कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सरकार पर मनमानी करने का आरोप लगाया.
कांग्रेसी नेताओं ने किसान कानून को किसानों के अहित में बताया. इस दौरान केंद्र सरकार पर किसानों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसी नेताओं ने किसान कानून को वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से किसानों के हित के लिए लड़ाई लड़ती आयी है और हमेशा लड़ती रहेगी.
मौके पर कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने बिना किसी बहस या कानून को सदन में पास कराए ही लागू कर दिया जो कि सरकार की तानाशाही को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसानों के हित में काम करना चाहती है तो पूरे देश एमएसपी लागू क्यों नहीं करना चाहती. कांग्रेसियों ने कहा कि भाजपा की सरकार किसानों को नहीं बल्कि बड़े-बड़े पूंजीपतियों को मुनाफा पहुंचाने के लिए ये बिल लेकर आई है. उन्होंने कहा कि अगर किसान कानून किसानों के लिए हितकर होता तो खुद भाजपा से जुड़े दल इसका विरोध नहीं करते. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पूरे देश में इस किसान विरोधी कानून के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. सरकार की मनमानी को कांग्रेस पार्टी सहन नहीं करेगी.