गिरिडीह/गांडेय: कांग्रेसी नेता सह पूर्व सांसद डॉ सरफराज अहमद ने शनिवार को बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनते ही रामराज स्थापित होने की बात कही गयी थी. मगर हालात बताते हैं कि यूपी में रावण राज कायम हो गया है.
यूपी के सोनभद्र में जमीन विवाद में हुई सामूहिक नरसंहार का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह की घटना उत्तर प्रदेश में गुंडा राज की बानगी है. प्रियंका गांधी को पीड़ित परिवार से मिलने जाने के क्रम में गिरफ्तार कर लेने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए सरफराज अहमद ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की कायराना कदम है. बढ़ते आपराधिक मामलों पर उन्होंने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो जाने की बात कही और केंद्र सरकार को इसपर हस्तक्षेप करने की बात कही.
सरकार की कथनी और करनी में अंतर
उन्होंने कहा कि राज्य की रघुवर सरकार के कथनी और करनी में बहुत अंतर है. सरकार को आम लोगों की समस्याओं और जनमुद्दों से कोई सरोकार नहीं है. जिस रघुवर सरकार ने 24 घण्टे बिजली देने का वादा आम अवाम से किया था उसी सरकार के कार्यकाल में जनता बिजली की भीषण समस्या से त्रस्त है.