झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह: सीएम के कार्यक्रम में BLACK पर BAN, उतरवा दिए गए काले रंग के कपड़े - Sukanya Yojna

गिरिडीह के झंडा मैदान में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना जागरूकता समारोह का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में सीएम रघुवर दास समेत कई नेता और पदाधिकारी मौजूद हुए. कार्यक्रम में आनेवाले लोगों को इंट्री गेट पर ही रोक दिया जा रहा था. जिन्होंने काला कपड़ा और स्टॉल ले रखा था.

cm raghubar das in giridih

By

Published : Feb 3, 2019, 1:49 PM IST

गिरिडीह: जब से पारा शिक्षकों ने झारखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम में काला झंडा दिखाया है. तब से हर सरकारी कार्यक्रम में काले कपड़े पर पाबंदी लगा दी गई है. यह स्थिति जिले के झंडा मैदान में भी रविवार को देखने को मिला.

सीएम के कार्यक्रम में काले कपड़े पर पाबंदी

सुकन्या योजना जागरूकता समारोह
दरअसल, झंडा मैदान में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना जागरूकता समारोह का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में सीएम रघुवर दास समेत कई नेता और पदाधिकारी मौजूद हुए. कार्यक्रम में आनेवाले लोगों को इंट्री गेट पर ही रोक दिया जा रहा था. जिन्होंने काला कपड़ा और स्टॉल ले रखा था उनसे कपड़ा उतरवाया गया उसके बाद ही एंट्री दी गई.

काले पर रोक

इस मामले पर जब मुख्य द्वार पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आदेश है कि काला कपड़ा लेकर लोगों को जाने नहीं देना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details