झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह में कपड़ा निर्माण केंद्र की शुरुआत, महिलाएं बनेंगी स्वावलंबी - Manufacture of school dress in Giridih

गिरिडीह में बगोदर प्रखंड के अड़वारा पंचायत अंतर्गत तुकतुको में कपड़ा उत्पादन केंद्र का संचालन शुरू हो गया है. विधायक विनोद कुमार और जिला उद्योग महाप्रबंधक दास कुमार एक्का ने केंद्र का उद्घाटन किया. इस केंद्र से 30 महिलाओं को जोड़ा गया है. जो कई तरह के ड्रेस तैयार करेंगी.

Cloth manufacturing center started in Giridih
कपड़ा निर्माण

By

Published : Nov 29, 2021, 3:59 PM IST

गिरिडीह:जिले के बगोदर प्रखंड में कपड़ा निर्माण केंद्र का शुरुआत हुआ है. केंद्र का उद्घाटन स्थानीय विधायक विनोद कुमार और जिला उद्योग महाप्रबंधक दास कुमार एक्का ने किया. इस केंद्र में महिलाओं रंग- बिरंगे स्वेटर, टी- शर्ट, बच्चों के स्कूल ड्रेस आदि तैयार करेंगी. जिसे बाजारों में बेचा जाएगा. कपड़ा तैयार करने के लिए केंद्र में फिलहाल 10 मशीनें लगाई गई है.

इसे भी पढे़ं:आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे आधी आबादी के मजबूत कदम, बांस से बनाती हैं अदभुत सामान

महानगरों और बड़े-बड़े शहरों में निर्मित रंग-बिरंगे कपड़ों से बगोदर का बाजार सजता है. लेकिन अब बगोदर में नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से स्थानीय महिलाओं के बनाए कपड़े भी बाजारों का रौनक बढ़ाएगी. बगोदर प्रखंड के अड़वारा पंचायत अंतर्गत तुकतुको में कपड़ा उत्पादन केंद्र का संचालन शुरू हो गया है. जागरण स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 30 महिलाएं कई तरह के ड्रेस तैयार करेंगी. इन कपड़ों को पहले स्थानीय बाजारों में बेचा जाएगा. उसके बाद बड़े-बड़े बाजारों में कपड़ों की बिक्री की जाएगी.

देखें पूरी खबर

महिलाएं बनेंगी स्वावलंबी

बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह और जिला उद्योग महाप्रबंधक दास कुमार एक्का ने कपड़ा निर्माण केंद्र का शुभारंभ किया गया है. विधायक ने कहा है कि स्थानीय स्तर पर कपड़ों का निर्माण होने से महिलाएं सिर्फ हुनरमंद नहीं होगीं, बल्कि घर बैठे उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूती होगी. वहीं जिला उद्योग महाप्रबंधक ने महिलाओं को स्वावलंबी बनने के लिए विभाग के द्वारा सहयोग करने का आश्वासन दिया. जन सहारा केंद्र के सचिव ओम प्रकाश महतो ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर कपड़ा निर्माण केंद्र का संचालन किया जा रहा है. तीस महिलाएं फिलहाल इस कार्य में जुटी हैं. इन महिलाएं को 10-15 हजार रूपए घर बैठे हर महीने इनकम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details