गिरिडीह: अंचल कार्यालय से रजिस्टर टू की प्रति और जिला से खतियान का नकल निकालने में लोगों को काफी परेशानी होती है. इस परेशानी से निजात और बगैर रिश्वत के जमीन के कागजात देने की मांग को लेकर पिछले कई माह से किसान मंच के बैनर तले किसान आंदोलन कर रहे हैं. इस आंदोलन के क्रम में मंगलवार को किसान मंच के बैनर तले जेल भरो कार्यक्रम किया गया.
ये भी पढ़ेंं:Repeal of Agricultural Laws: भाकपा माले और किसान महासभा ने निकाला विजय जुलूस
जेल भरो आंदोलन के दौरान किसानों ने गिरिडीह के जेपी चौक के पास प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस-प्रशासन के साथ किसानों की काफी नोंक झोंक भी हुई. कई किसान बीच सड़क पर बैठ गए तो कुछ सड़क पर ही लेट गए. महिला किसान तो पुलिस के वाहन पर चढ़कर जा बैठीं. इस दौरान इन किसानों को समझाने के लिए एसडीएम विशालदीप खलखो, डीएसपी संजय राणा, कार्यपालक दंडाधिकारी धीरेन्द्र कुमार, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी समेत कई अधिकारी पहुंचे.
काफी देर तक किसानों को समझाया गया लेकिन लोग पुलिस और प्रशासन से सिर्फ अपनी मांग को पूरी करने की डिमांड करते रहे. किसानों का कहना था कि चारों तरफ हर कागजात निकालने में रैयतों को पैसा देना पड़ता है. इसकी शिकायत बार-बार अधिकारियों से की जाती है, लेकिन अधिकारी कुछ सुनना ही नहीं चाहते. किसानों का कहना है कि अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं होती है और किसानों को सुलभता के साथ कागजात नहीं मिलता है तो आंदोलन आगे भी निरंतर जारी रहेगा. वहीं एसडीएम ने किसानों को यह भरोसा दिया जो भी मांग है उसे वरीय अधिकारियों के पास रखा जाएगा और उसका हल निकाला जाएगा.