जमुआ, गिरिडीह: देवरी प्रखंड के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के धावाटांड़ गांव में शनिवार को रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए हिंसक झड़प और मारपीट में पंचायत समिति सदस्य समेत सात लोग घायल हो गए. घायलों में एक पक्ष के धावाटांड़ गांव निवासी पारा शिक्षक दशरथ यादव, पंचायत समिति रुक्मणी देवी, सहिया सुनैना देवी और कांग्रेस यादव घायल हो गए. दूसरे पक्ष के रामेश्वर यादव, प्रमिला देवी और उमेश यादव को चोट आयी है.
कई घायल
बता दें कि घायलों में पारा शिक्षक दशरथ यादव की स्थिति नाजुक बनी हुई है. परिजन बेहतर इलाज के लिए उसे धनबाद ले गए हैं. इधर, मारपीट के मामले में प्रथम पक्ष के फुलदेव यादव ने आवेदन देकर गांव के ही उमेश यादव, रूपेश यादव, रामेश्वर यादव सहित 12 लोगों के खिलाफ जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी, तलवार, लाठी से हमला बोलकर मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाया है.