झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रास्ता विवाद में भिड़े दो पक्ष, पंचायत समिति सदस्य समेत 7 लोग घायल - गिरिडीह में दो गुटों के बीच झड़प में कई लोग घायल

गिरिडीह के देवरी में दो पक्षों में मारपीट में सात लोग घायल हो गए. बता दें कि रास्ता विवाद को लेकर विवाद हुआ था. वहीं, घायलों में पारा शिक्षक दशरथ यादव की स्थिति नाजुक बनी हुई है. परिजन बेहतर इलाज के लिए उसे धनबाद ले गए हैं.

clash  between two group in giridih, Two groups fight in road dispute in giridih, many people injured in clash between two group in Giridih, गिरिडीह में दो गुटों के बीच झड़प, गिरिडीह में दो गुटों के बीच झड़प में कई लोग घायल, गिरिडीह में रास्ता विवाद में दो गुटों में मारपीट
झड़प में घायल शख्स

By

Published : Aug 15, 2020, 8:20 PM IST

जमुआ, गिरिडीह: देवरी प्रखंड के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के धावाटांड़ गांव में शनिवार को रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए हिंसक झड़प और मारपीट में पंचायत समिति सदस्य समेत सात लोग घायल हो गए. घायलों में एक पक्ष के धावाटांड़ गांव निवासी पारा शिक्षक दशरथ यादव, पंचायत समिति रुक्मणी देवी, सहिया सुनैना देवी और कांग्रेस यादव घायल हो गए. दूसरे पक्ष के रामेश्वर यादव, प्रमिला देवी और उमेश यादव को चोट आयी है.

कई घायल

बता दें कि घायलों में पारा शिक्षक दशरथ यादव की स्थिति नाजुक बनी हुई है. परिजन बेहतर इलाज के लिए उसे धनबाद ले गए हैं. इधर, मारपीट के मामले में प्रथम पक्ष के फुलदेव यादव ने आवेदन देकर गांव के ही उमेश यादव, रूपेश यादव, रामेश्वर यादव सहित 12 लोगों के खिलाफ जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी, तलवार, लाठी से हमला बोलकर मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें-ग्रेनेड विस्फोट में जैप-1 का जवान घायल, हथियार सफाई के दौरान हुआ हादसा

दोनों ओर से एफआईआर

फुलदेव यादव के दिए गए आवेदन पर देवरी थाना में कांड संख्या 23/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, दूसरे पक्ष से रामेश्वर यादव ने आवेदन देकर दसरथ यादव, डुगन यादव, चंद्रशेखर यादव सहित धावाटांड़ गांव के 14 लोगों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details