गिरिडीह: मुफस्सिल थाना इलाके के शीतलपुर में शनिवार की देर शाम को हुए सड़क दुर्घटना में एक 6 साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई है. घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की.
मौके पर मौत
घटना के संबंध में बताया गया कि सुमन कुमार दुकान से सामान लेने शीतलपुर चौक की तरफ गया था. सामान लेने के बाद वह पैदल ही घर वापस लौट रहा था कि इसी दौरान ट्रैक्टर ने उसे चपेट में ले लिया. दुर्घटना में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.