झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह में ठगी का आरोपी यूपी से गिरफ्तार, 27 लाख रुपये की जालसाजी का आरोप - Harsing Raidih

गिरिडीह में ठगी के एक मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यूपी के कानुपर से एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. यूपी के इस अपराधी पर 27 लाख रुपये की जालसाजी करने का आरोप है. गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

By

Published : Dec 27, 2021, 11:00 PM IST

गिरिडीह: जिले की पुलिस ने 27 लाख धोखाधड़ी के मामले में कानपुर से एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के खालासी रोड ग्वाल टोला निवासी का रहने वाले अपराधी आलोक कनोडिया को ट्रांजिड रिमांड पर कानपुर से गिरिडीह लाया गया. जहां उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम कानपुर गयी थी. कानपुर में छापामारी कर आलोक को उसके घर से पकड़ा गया जबकि उसकी डॉक्टर पत्नी घर में मौजूद नहीं थी.

ये भी पढ़ें- Crime In Giridih: गिरिडीह में महिला को जलाया, जंगल में मिली लाश

क्या है पूरा मामला
दरअसल गिरिडीह में ठगी का ये मामला 15 अगस्त 2020 का है जब मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरसिंगरायडीह स्थित श्री लंगटा बाबा स्टीलस प्रा. लिमिटेड के डायरेक्टर मोहन प्रसाद साव द्वारा तीन लोगों के खिलाफ 27 लाख रुपये हड़पने की प्राथमिकी मुफस्सिल थाना में दर्ज कराया गया था. प्राथमिकी में कहा गया था कि कानपुर जिले के खालासी रोड ग्वाल टोली के आलोक कनोडिया एवं उनकी पत्नी डॉ तंरग कनोडिया ने कानपुर के लाजपत नगर में अपने फर्म मेसर्स श्री मुकुन्द सेल्स के नाम से दो इन्वाइस के जरिए कुल 65.180 मैट्रिक टन छड़ लिया. माल का कुल मूल्य 26 लाख 72 हजार 398 रूपए है. प्राथमिकी में कहा गया है कि माल पहुंचाने के बाद रुपये भुगतान करना तय हुआ था लेकिन भुगतान नहीं किया गया.

देखें वीडियो

भुगतान का चेक हुआ बाउंस

23 जुलाई को मुकुन्द सेल्स के द्वारा फर्म का चार चेक तरंग कनोडिया के हस्ताक्षर से दिया गया लेकिन यह चेक बाउंस कर गया. प्राथमिकी में कहा गया है कि जब माल वापस करने के लिए कहा गया तो आलोक कनोडिया तथा तरंग कनोडिया ने कहा कि वे माल बेच चुके हैं परंतु अभी रुपये नहीं दे पाएंगे. प्राथमिकी में तरंग कनोडिया, आलोक कनोडिया एवं सौरभ सिंघल पर षडयंत्र कर 27 लाख रूपये कंपनी का हड़पने का आरोप लगाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details