झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह: मवेशियों से लदा वाहन पकड़ाया, चार गिरफ्तार - गांडेय थाना क्षेत्र

गिरिडीह-गांडेय मुख्य पथ पर सिहोडीह गांव के निकट छह मवेशी लदा एक टाटा पिकअप को पकड़ने में सफलता मिली है. इतना ही नहीं पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

Cattle smuggling in Giridih
फाइल

By

Published : Jan 18, 2020, 9:30 PM IST

गिरिडीह: मुफस्सिल पुलिस को गिरिडीह-गांडेय मुख्य पथ पर सिहोडीह गांव के निकट छह मवेशी लदा एक टाटा पिकअप को पकड़ने में सफलता मिली है. इतना ही नहीं पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चारों लोगों को शनिवार को प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मुफस्सिल पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया.

जेल गए लोगों में गांडेय थाना क्षेत्र के मुस्लिम अंसारी, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चंगाडा निवासी, बबलू शेख और कलीम शेख दर्ज प्राथमिकी में रंजन कुमार सिंह ने कहा है कि सिहोडीह में गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान वरीय पदाधिकारी से सूचना मिली कि गिरिडीह-गांडेय पथ पर मवेशी लदा वाहन आ रहा है. इसी सूचना पर बेरगी नदी के पास वाहन चेकिंग शुरू किया गया.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस ने की 5 मंत्री पद और अहम विभाग की मांग, इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी!
इसी दौरान गांडेय की ओर से एक टाटा पिकअप आया जो पुलिस को वाहन चेकिंग करता देख वाहन को घुमाकर भागने का प्रयास किया. वाहन को लेकर भागने में असफल होने पर वाहन पर सवार चार लोग वाहन से नीचे उतरे और भागने लगे. इसके बाद चारों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. इसके बाद जब गाड़ी की जांच की गयी तो उसमें छह मवेशी पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details