गिरिडीह: सरिया प्रखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल राजदाह धाम में रह रहे नागा साधु शीतल दास के साथ रविवार को की गई मारपीट का मामला तूल पकड़ने लगा है. साधु के साथ हुई मारपीट की घटना से आम-अवाम में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. आक्रोश इस कदर बढ़ता जा रहा है कि मंगलवार को सरिया में सड़क पर उतरकर लोगों ने मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
ये भी पढ़ें-चतरा में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ पांच नक्सली गिरफ्तार
इस दौरान राजदाह धाम मंदिर ट्रस्ट को भंग करने की भी मांग की गई. वहीं, नागा साधु ने मारपीट का आरोप निवर्तमान प्रमुख रामपति वर्मा सहित अन्य पर लगाया है. आवेदन के आधार पर सरिया थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है लेकिन अबतक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इससे लोगों में आक्रोश है.
नागा साधु शीतल दास ने कहा है कि उनके साथ न सिर्फ मारपीट की गई बल्कि भद्दी-भद्दी गालियां भी दी गई और गमछे के सहारे गला दबाकर जान मारने की कोशिश तक की गई. प्रतिवाद मार्च में निवर्तमान जिप सदस्य अनुप पांडेय, भाकपा माले के विजय सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे.