गिरिडीहःजिले के बरहमोरिया गांव में वट सावित्री पूजा के दौरान हुए विवाद को लेकर हो रही पंचायत के दौरान मारपीट हो गयी. इसे लेकर मुफस्सिल थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. मारपीट की इस घटना में एक महिला समेत चार लोग घायल हैं. घायलों में पोखन तुरी, दुलारचंद तुरी, प्रमिला देवी और एक अन्य शामिल है.
मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में बरहमोरिया (तुरिया टोला) के पोखन तुरी के लिखित शिकायत पर 15 लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बरहमोरिया (यादव टोला) के सोमर गोप, मुन्ना यादव, मुन्ना यादव की पत्नी, विकास यादव, कैलाश गोप, बिरजू गोप, टुपलाल गोप, बुलाकी यादव, नूतन राम, दिनेश यादव, सुदामा गोप, बजरंगी यादव, मधु यादव, बहादुर गोप, बहादुर यादव की पत्नी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.