गिरिडीह: जिले के बगोदर प्रखंड के बेको पूर्वी पंचायत अंतर्गत भंडारटोला और सेवाटांड के बीच स्थानीय नदी में पुलिया बनाए जाने की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. 48 लाख रुपए की लागत से पुलिया का निर्माण किया जाएगा. बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह की ओर से बुधवार को निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया.
बगोदर प्रखंड के बेको पूर्वी पंचायत अंतर्गत भंडारटोला और सेवाटांड के बीच स्थानीय नदी में पुलिया बनाए जाने की प्रशासनिक स्वीकृति गई है. एससीए की मदद से 48 लाख रूपये की लागत से पुलिया का निर्माण किया जाएगा. विधायक विनोद कुमार सिंह द्वारा बुधवार को निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास होने से ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गई. ग्रामीणों का कहना था कि पुलिया बनने के बाद उन्हें आवागमन में सुविधा होगी. पूरे तामझाम के साथ आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ महिलाएं भी मौके पर उपस्थित रहीं.
गिरिडीहः 48 लाख की लागत से बनेगा पुल, विधायक ने किया शिलान्यास - प्रशासनिक स्वीकृति
गिरिडीह के बगोदर प्रखंड के बेको पूर्वी पंचायत अंतर्गत भंडारटोला और सेवाटांड के बीच 48 लाख रूपए की लागत से पुल बनाया जाएगा. बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में 8 जनवरी को कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, तैयारी पूरी
विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि पुलिया के अभाव में ग्रामीणों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था. सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पुलिया निर्माण की स्वीकृति दिलाई गई है. जिप सदस्य गजेंद्र महतो ने कहा कि पुलिया निर्माण का शिलान्यास होने के साथ ही ग्रामीणों के सपने पूरे होने की उम्मीद जग गई है. उन्होंने कहा कि पुलिया बनने से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी. पुलिया के अभाव में बारिश के दिनों में नदी के उस पार जाने के लिए सेवाटांड के ग्रामीणों को 2 से 3 किलोमीटर दूरी तय करना पड़ता थी.