बगोदर, गिरिडीह: बगोदर प्रखंड मुख्यालय के जीटी रोड के किनारे स्थित एसबीआई और बैंक ऑफ इंडिया को तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया है. दोनों बैंकों के एक- एक स्टॉफ के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद एहतियात के तौर पर प्रशासन के द्वारा यह कदम उठाया गया है. एसडीएम राम कुमार मंडल के निर्देश पर दोनों बैंकों को अगले तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया है. अब दोनों बैंक सोमवार को हीं खुलेंगे. इस बीच दोनों बैंकों को सेनेटाइज भी किया जाएगा.
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर बगोदर बाजार और आसपास में सरकारी स्तर पर माइकिंग से प्रचार-प्रसार कर लोगों को एहतियात बरतने की अपील की गई. सोशल डिस्टेसिंग के साथ सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने एवं जरूरी कार्यों से ही घरों से निकलने की अपील की गई.