झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह: कुएं में मिला होम केयरटेकर का शव, जांच में जुटी पुलिस - giridih news

गिरिडीह शहर के एक व्यक्ति का शव कुएं से बरामद किया गया है. मृतक की पहचान बुल्ली दत्ता के रूप में हुई है. बुल्ली, कृष्णा सिंह के मकान की देखरेख करता था.

person body recovered from a well
एक व्यक्ति का शव कुएं से बरामद

By

Published : May 17, 2021, 12:48 PM IST

गिरिडीह: नगर थाना इलाके के नगीना सिंह रोड के मकान में कुएं से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान बुल्ली दत्ता के तौर पर की गई है. जिस मकान के कुएं ले लाश मिली है, वह कृष्णा सिंह नाम के व्यक्ति का है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-धनबाद में एक युवक ने की आत्महत्या, 6 महीने पहले हुई थी शादी

घटना के संदर्भ में स्थानीय वार्ड पार्षद सुमित कुमार ने बताया कि कृष्णा सिंह के मकान की देखभाल बुल्ली दत्ता ही करता था. पिछले छह माह से बुल्ली एक पैर से लाचार भी था. अनुमान लगाया जा रहा है कि रात के समय पानी भरने के क्रम में बुल्ली कुएं में जा गिरा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details