झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह में बच्चों के निवाले की कालाबाजारी, 30 पैकेट चावल लदा ऑटो जब्त - गिरिडीह समाचार

गिरिडीह में बच्चों के निवाले की कालाबाजारी कर बेचने जा रहे ऑटो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 30 पैकेट चावल भी जब्त किया है. ऑटो चालक ने बताया कि उसे मॉडर्न स्कूल बगोदर के शिक्षक ने मिड डे मिल योजना के तहत मिलने वाला चावल बेचने के लिए दिया था.

Black marketing of mid day meal rice in Giridih
मिड डे मिल के चावल की कालाबाजारी

By

Published : Dec 20, 2021, 9:58 AM IST

गिरिडीह: जिले में मिड डे मील योजना के तहत बच्चों को मिलने वाले चावल को कालाबाजारी के लिए ले जा रहे ऑटो को बगोदर पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस ने ऑटो चालक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं ऑटो में लदे 30 पैकेट चावल को भी जब्त किया गया है. बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता के आवेदन के आधार पर बगोदर थाना में ऑटो चालक राहुल साव, ऑटो मालिक और कालाबाजारी के इस धंधे में संलिप्त शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

इसे भी पढे़ं:चाईबासा: सरकारी आदेश को ठेंगा दिखा रहे अधिकारी, स्कूली बच्चों को अब तक नहीं मिला मिड डे मिल का पैसा

गिरफ्तार चालक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मॉडर्न स्कूल बगोदर के शिक्षक ने चावल बेचने के लिए दिया था. हालांकि उस शिक्षक का नाम चालक ने नहीं बताया है. वहीं बीडीओ ने बताया कि चावल से संबंधित कागजात ऑटो चालक के पास नहीं था. जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चावल लदे ऑटो को चालक सहित अपने कब्जे में लिया. चालक ने बताया कि मॉडर्न स्कूल बगोदर के शिक्षक ने उसे चावल बेचने के लिए दिया था.

बीडीओ ने डीलरों को दी चेतावनी

बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता ने कहा है कि इस कालाबाजारी में जो भी लोग शामिल होंगे उसे बख्शा नहीं जाएगा. बीडीओ ने डीलरों को भी चेतावनी देते हुए कहा है कि वे अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं. उपभोक्ताओं के द्वारा लगातार डीलरों की शिकायतें मिल रही है कि वे समय पर अनाज नहीं देते हैं. साथ ही अनाज की कटौती करते हैं. उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर इस तरह की गड़बड़ी करने वाले डीलरों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details