झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बगोदर में पूर्व विधायक ने कहा- हेमंत सरकार सभी मोर्चे पर फेल, फिर भी कार्यकर्त्ता कहते हैं 'हेमंत है तो हिम्मत' है - गिरिडीह में भाजयुमो का हेमंत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

गिरिडीह में भाजयुमो की ओर से हेमंत सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं और बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने हेमंत सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार सभी मोर्चे में फेल है, फिर भी कार्यकर्त्ता कहते हैं कि हेमंत है तो हिम्मत है.

bjym protest against hemant government in giridih
धरना प्रदर्शन

By

Published : Mar 21, 2021, 8:27 AM IST

Updated : Mar 21, 2021, 8:42 AM IST

गिरिडीह: सरिया अनुमंडल कार्यालय के सामने भाजयुमो की ओर से झारखंड सरकार के कार्यकाल को विश्वासघात दिवस के रूप में मनाते हुए शनिवार को धरना प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो उपस्थित थे. कार्यक्रम के माध्यम से हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए भाजयुमो कार्यकर्ताओं और पूर्व विधायक ने कहा कि हेमंत की सरकार में लूटपाट और चोरी-डकैती का ग्राफ बढ़ा है, फिर भी उनके गुर्गे कहते हैं 'हेमंत है तो हिम्मत' है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-एक करोड़ के इनामी अनल समेत 17 नक्सलियों के खिलाफ चलेगा मुकदमा, विधि विभाग ने दी सहमति

हेमंत सरकार में लूट-पाट

पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि झारखंड में जब से हेमंत की सरकार बनी है तब से लूट का बाजार गर्म है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में आम और खास से लेकर महिलाएं और युवतियां भी असुरक्षित है. झारखंड में दुष्कर्म, लूटपाट और उग्रवादी का बोलबाला चल रहा है. नागेंद्र महतो ने कहा कि हेमंत सरकार के मेनिफेस्टो में झारखंड के शिक्षित बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही गई थी. जिसमें सरकार फेल साबित हुई है.

लोगों को डराने का कार्य कर रही भाकपा माले

उन्होंने बगोदर विधानसभा की राजनीति पर निशाना साधते हुए कहा कि भाकपा माले भय, भूख और भ्रष्टाचार की राजनीति कर लोगों को डराने का कार्य कर रही है. बगोदर विधानसभा को विकास की भूल भूलैया में उलझा कर 25 सालों से भाकपा माले राजनीति कर रही है. जिसे जनता को जानने की जरूरत है.

कार्यक्रम में शामिल लोग

कार्यक्रम में सरिया प्रमुख रामपति प्रसाद, जिला परिषद सदस्य अर्जुन आर्या, भाजपा नेता परमेश्वर मोदी, महेंद्र यादव, बबलू मंडल, लक्ष्मण दास, फागु पंडित, हरिहर मंडल सोनू सिंह, राजू सिंह, शशि महतो, प्रेमचंद कुशवाहा, अजय यादव, पवन पांडेय, अशोक सोनी, विनोद ठाकुर, प्रदीप साहू, रामदेव ठाकुर, राजदेव साव, सहित बगोदर विधानसभा के सभी मंडल के सभी मोर्चा के पदाधिकारी, कार्यसमिति के सदस्य, कार्यकर्ता मौजूद थे.

Last Updated : Mar 21, 2021, 8:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details