गिरिडीह: सरिया अनुमंडल कार्यालय के सामने भाजयुमो की ओर से झारखंड सरकार के कार्यकाल को विश्वासघात दिवस के रूप में मनाते हुए शनिवार को धरना प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो उपस्थित थे. कार्यक्रम के माध्यम से हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए भाजयुमो कार्यकर्ताओं और पूर्व विधायक ने कहा कि हेमंत की सरकार में लूटपाट और चोरी-डकैती का ग्राफ बढ़ा है, फिर भी उनके गुर्गे कहते हैं 'हेमंत है तो हिम्मत' है.
ये भी पढ़ें-एक करोड़ के इनामी अनल समेत 17 नक्सलियों के खिलाफ चलेगा मुकदमा, विधि विभाग ने दी सहमति
हेमंत सरकार में लूट-पाट
पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि झारखंड में जब से हेमंत की सरकार बनी है तब से लूट का बाजार गर्म है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में आम और खास से लेकर महिलाएं और युवतियां भी असुरक्षित है. झारखंड में दुष्कर्म, लूटपाट और उग्रवादी का बोलबाला चल रहा है. नागेंद्र महतो ने कहा कि हेमंत सरकार के मेनिफेस्टो में झारखंड के शिक्षित बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही गई थी. जिसमें सरकार फेल साबित हुई है.