गिरिडीह: जिले में तीन दिनों को बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर आज (13 दिसंबर) समाप्त हो गया है. प्रशिक्षण शिविर में बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व मंत्री अमर बावरी, हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- JMM general convention: जेएमएम महाधिवेशन की तैयारियां तेज, 18 दिसंबर को तय होगी पार्टी की दिशा
प्रशिक्षण ही मजबूती का कारण
प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने पार्टी को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि जनसंघ काल से ही कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाता रहा है. ट्रेनिंग और कार्यपद्धति के कारण ही बीजेपी लगातार मजबूत होती रही. उन्होंने बताया कि हर प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को हमेशा कुछ न कुछ बेहतर सीखने को मिलता रहा है.
रोजगार देने में विफल हेमंत सोरेन
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि हर साल पांच लाख लोगों को रोजगार देने का वादा करने वाली राज्य सरकार अपने वायदे से मुकर रही है और लोगों को पशुपालन करने की सलाह दे रही है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लोग हेमंत सरकार की नियत को समझ चुके हैं. उन्होंने कहा कि पशुपालन व स्वरोजगार की तो केंद्र की सरकार ने कई योजना चला रखी है जिसका लाभ कई लोगों को पहले ही मिल रहा है.
पिरामिड की तरह जिंदा रखने की कोशिश