झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह में बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर समाप्त, पार्टी कार्यकर्ताओं को बाबूलाल मरांडी ने दिए कई टिप्स - गिरिडीह की जानकारी

गिरिडीह में बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर आज समाप्त हो गया है. शिविर में बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को कई महत्वपूर्ण जानकारी दिए.

BJP training camp in Giridih
गिरीडीह में बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर

By

Published : Dec 13, 2021, 3:27 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 4:55 PM IST

गिरिडीह: जिले में तीन दिनों को बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर आज (13 दिसंबर) समाप्त हो गया है. प्रशिक्षण शिविर में बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व मंत्री अमर बावरी, हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- JMM general convention: जेएमएम महाधिवेशन की तैयारियां तेज, 18 दिसंबर को तय होगी पार्टी की दिशा

प्रशिक्षण ही मजबूती का कारण
प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने पार्टी को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि जनसंघ काल से ही कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाता रहा है. ट्रेनिंग और कार्यपद्धति के कारण ही बीजेपी लगातार मजबूत होती रही. उन्होंने बताया कि हर प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को हमेशा कुछ न कुछ बेहतर सीखने को मिलता रहा है.

देखें वीडियो

रोजगार देने में विफल हेमंत सोरेन
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि हर साल पांच लाख लोगों को रोजगार देने का वादा करने वाली राज्य सरकार अपने वायदे से मुकर रही है और लोगों को पशुपालन करने की सलाह दे रही है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लोग हेमंत सरकार की नियत को समझ चुके हैं. उन्होंने कहा कि पशुपालन व स्वरोजगार की तो केंद्र की सरकार ने कई योजना चला रखी है जिसका लाभ कई लोगों को पहले ही मिल रहा है.

पिरामिड की तरह जिंदा रखने की कोशिश

दलबदल मामला में भी उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जेवीएम को पिरामिड की तरह जिंदा रखना चाहती है. बाबूलाल ने कहा इस मामले पर भी सरकार की नीयत साफ नहीं है.

सीटीओ पर भी बोले बाबूलाल
सीसीएल गिरिडीह कोलियरी को कंसेंट टू ऑपरेट (CTO) नहीं मिलने पर भी बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा सीटीओ आज नहीं तो कल मिल जाएगा लेकिन कोयला चोरी पर लगाम लगाए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा सीबीआई ने जिस कोयला को जब्त करके रखा था उसकी भी चोरी हो गई है.

ये भी पढ़ें- संकट में गिरिडीह कोलियरी, सीटीओ के अभाव में कोयला उत्पादन ठप

जनता को बताएंगे सरकार के गलत काम

बीजेपी प्रशिक्षण शिविर को हजारीबाग के विधायक मनीष जायसवाल ने भी संबोधित किया और कहा वे सत्ता पक्ष के सभी गलत कार्यों को जनता तक पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के गलत कामों के विरोध से ही सरकार सही दिशा में काम करती है. उन्होंने हेमंत सरकार की कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल उठाए.

Last Updated : Dec 13, 2021, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details