बगोदर/गिरिडीहः बगोदर विधायक और बगोदर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नागेंद्र महतो ने बगोदर-सरिया अनुमंडल कार्यालय में नामांकन किया. उन्होंने दो सेट नामांकन का पत्र निर्वाची पदाधिकारी राम कुमार मंडल को सौंपा. अपनी जीत के प्रति वे आश्वस्त दिखे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे दमदार वोट से चुनाव जीतेंगे और राज्य में फिर बीजेपी की सरकार बनेगी. नॉमिनेशन के बाद चुनावी सभा का भी आयोजन किया गया. सभा में कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी भी शामिल हुईं.
प्रमुख विपक्षी दल भाकपा माले पर साधा निशाना
नागेंद्र महतो ने बगोदर के प्रमुख विपक्षी दल भाकपा माले पर निशाना साधते हुए कहा कि भाकपा माले ठेकेदारों की पार्टी है. जबकि उनके एक भी कार्यकर्ता ठेकेदार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि भाकपा माले को क्षेत्र की जनता ने लोकसभा चुनाव में जवाब दे दिया है. 5 सालों में उन्होंने क्षेत्र में विकास का जितना भी काम किया वह 25 सालों में भाकपा माले ने नहीं किया.