झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह से बाइक चोरी कर बिहार में बेचता था गिरोह, एक गुर्गा गिरफ्तार - झारखंड समाचार

गिरिडीह में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है. मामले में चोर गिरोह का एक सदस्य को पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि गिरोह बाइक चोरी कर बिहार में बेच देते थे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jul 18, 2019, 9:41 AM IST

गिरिडीह: नगर थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को पकड़ लिया है. पकड़ में आए बाइक चोर ने पुलिस को बताया कि वह चोरी की गई बाइक को बिहार में बेच दिया करते थे.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्य चोरी की नीयत से शहर पहुंचे हैं. इस सूचना के बाद एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर डीएसपी नवीन कुमार सिंह की देख-रेख में एक टीम गठित की गई. जिसके बाद टीम ने कार्रवाई की और एक चोर पकड़ा लिया. हालांकि कार्रवाई के दौरान बाकी तीन भागने में सफल रहे.

बिहार का बैकुंठ दास खरीदता था चोरी की बाइक

आरोपी सरफराज ने पुलिस को बताया कि उनका गिरोह शहरी इलाके में बाइक की चोरी करता है, अभी तक उन्होंने दर्जनों बाइक की चोरी की है. सरफराज के मुताबिक चोरी की बाइक को खरीदने का मुख्य काम बिहार के जमुई में रहने वाला बैकुंठ दास का है.

जानकारी मिलते ही पुलिस ने बिहार पुलिस के सहयोग से बैकुंठ के घर भी छापेमारी की. हालांकि वह भागने में सफल रहा. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details