झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह के फैक्ट्री में हादसा, बिहार के मजदूर की मौत - गिरिडीह में बिहार के मजदूर की मौत

गिरिडीह के एक लौह फैक्ट्री में हादसा हो गया है. इस हादसे में एक मजदूर की जान चली गयी है. मजदूर बिहार का रहने वाला था. इस घटना से परिजन दुखी हैं. वहीं, मजदूर नेताओं ने मुआवजे की मांग की है.

Bihar laborer killed in accident in Giridih factory
हादसे में मजदूर की मौत

By

Published : Jul 26, 2020, 11:12 AM IST

गिरिडीहः मुफस्सिल थाना इलाके के महतोडीह स्थित अतिवीर फैक्ट्री में हादसा हो गया. इस हादसे में एक मजदूर की जान चली गयी. घटना की सूचना पर भाकपा माले नेता राजेश यादव, राजेश सिन्हा और मुनव्वर हसन पहुंचे और मुआवजे की मांग रखी. मृतक मजदूर बिहार के रोहतास जिला अंतर्गत नासरीगंज निवासी किशोर चौधरी बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-पुलिस फोर्स के लिए आफत बना कोरोना, 477 पुलिसवाले संक्रमित, दशहत में पुलिस महकमा

मामले में फैक्ट्री प्रबंधन से जुड़े मनोज पांडेय ने बताया कि शनिवार की रात में किशोर ड्यूटी कर रहा था. रात में बोकेट जाम होने पर पांच कर्मियों के साथ बोकेट को साफ करने का काम किशोर कर रहा था. इसी दौरान क्रेन का सॉकेट बेरिंग सीधा किशोर के सिर पर आ गिरा. रात में ही घायल किशोर को अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मनोज पांडेय ने बताया कि इस मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गयी है.

इधर, घटना की सूचना पर रात में ही माले नेता सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने को कहा. इस संदर्भ में प्रबंधन ने कहा कि मृतक के परिजनों को नियम के अनुसार मुआवजा मिलेगा. बता दें कि गिरिडीह के विभिन्न फैक्ट्रियों में आये दिन हादसा होता है. इन हादसों में मजदूर की जान चली जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details