गिरिडीह: धनवार से भाकपा माले विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि उनके पक्ष में मतदान हो रहा है, लेकिन प्रशासन जानबूझकर वोटरों को परेशान कर रही है.
माले विधायक का आरोप वोटरों को किया गया परेशान, बेवजह कागजात मांग रही थी पुलिस - jharkhand election live
झारखंड विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण का मतदान हुआ. मतदान के दौरान भाकपा माले विधायक राजकुमार यादव ने कई बूथों का मुआयना किया. साथ ही राजकुमार यादव ने पुलिस पर भी सवालिया निशान लगाया.
भाकपा माले विधायक राजकुमार यादव
बूथों पर पुलिसकर्मी पहचान पत्र चेक कर रहे हैं जो ठीक नहीं है. इससे मतदान का प्रतिशत प्रभावित होगा. साथ ही कहा कि वैसे अभी जितने बूथों पर वो पहुंचे हैं, सभी जगहों पर भाकपा माले काफी आगे है और इस बार जीत का अंतर भी अधिक रहेगा. राजकुमार यादव ने कहा कि मतदाताओं ने उनके काम के कारण समर्थन दिया है.