बगोदर/ गिरिडीह: बगोदर बाजार के लोग पिछले 5 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं होने से आक्रोशित हैं. आलम ये है कि लोग बरसात का पानी इकट्ठा कर इस्तेमाल करने को मजबूर हैं.
गिरिडीह: बगोदर में पानी के लिए मचा हाहाकार, बरसात का पानी इस्तेमाल करने को मजबूर हुए लोग - झारखंड समाचार
बगोदर में पिछले 5 दिनों से जलापूर्ति ठप होने से लोग पेयजल की समस्या से परेशान हैं. लोगों को दैनिक उपयोग के लिए बरसात के पानी का संचयन कर इस्तेमाल करना पड़ रहा है.
![गिरिडीह: बगोदर में पानी के लिए मचा हाहाकार, बरसात का पानी इस्तेमाल करने को मजबूर हुए लोग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3918422-thumbnail-3x2-image.jpg)
बगोदर में जलापूर्ति ठप
पानी की सप्लाई बंद होने पर कुछ युवकों ने पीएचईडी जाकर इसकी शिकायत भी की. जहां उन्हें आश्वासन दिया गया है कि पानी की समस्या का जल्द निपटारा किया जाएगा.
बता दें कि बगोदर बाजार में एक हजार उपभोक्ताओं के बीच पाइप लाइन के जरिए पानी की आपूर्ति की जाती है. लेकिन पानी सप्लाई के सिस्टम के दो मोटर खराब होने से पांच दिनों से पानी का सप्लाई ठप है.
Last Updated : Jul 23, 2019, 1:57 PM IST