गिरिडीहः कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार ने लॉकडाउन कर दिया गया है. इस बीच लोग लॉकडाउन को तोड़ते हुए घरों से लगातार निकल रहे हैं और घर का सामान लेने की होड़ में किराना दुकान में भीड़ जमा रहे हैं. वहीं, ऑटो समेत कई वाहनों का परिचालन भी धड़ल्ले से हो रहा है. इसकी जानकारी डीसी-एसपी को लगी तो पुलिस पदाधिकारियों को मामले में सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया जिसके बाद यात्री वाहनों के परिचालन पर रोक लगायी गयी.
लापरवाही पर सख्त हुआ प्रशासन, बेवजह बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई की तैयारी - गिरिडीह में लॉकडाउन का असर
लॉकडाउन के बावजूद कई वाहनों के परिचालन और लोगों के बाहर निकलने पर गिरिडीह जिला प्रशासन सख्त हो गया है. प्रशासन बेवजह बाहर निकलेने वालों पर कार्रवाई कर रही है.
लापरवाही पर सख्त हुआ प्रशासन
ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मंत्री और सांसद की बड़ी पहल, करेंगे स्वास्थ्य विभाग की मदद
इस दौरान पुलिस पदाधिकारी ने जवानों को साफ कहा है कि अगर कोई महत्वपूर्ण कार्य से जा रहा है तो उसे नहीं रोकना है. बाइक के परिचालन पर भी रोक नहीं लगानी है लेकिन ऑटो पर रोक लगाना है. खासकर जो ऑटो चालक यात्रियों को ढो रहे हैं वैसे चालकों पर सख्ती दिखानी है.