गिरिडीह: मध्य प्रदेश के इंदौर में 18 जनवरी की शाम सड़क दुर्घटना में बगोदर के एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई. मृतक का नाम राजेश कुमार महतो है. वह बगोदर अंतर्गत नावाडीह का रहने वाला था.
बताया जाता है कि वह लंबे समय से इंदौर में रहकर टावर लेन में मजदूरी करता था. इधर इंदौर से घर आने के बाद तीन महीने पहले ही वापस इंदौर गया था. जानकारी के अनुसार मजदूरी कर वह अपने साथियों के साथ बोलेरो से लौट रहा था. इसी दौरान टैंकर ने बोलेरो को अपनी चपेट में ले लिया.