गिरिडीहः राज्य के पहले मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर राज्य की हेमंत सरकार पर हमला बोला है. इस बार राज्य की कानून व्यवस्था पर बाबूलाल ने सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. सरेआम लोगों की हत्या की जा रही है. यहां अब बहू-बेटियां भी सुरक्षित नहीं रही. इसके बावजूद हेमंत सोरेन चुप्पी साधे हुए हैं. उक्त बातें बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह में आयोजित श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती कार्यक्रम के दौरान कही. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन समाप्त होते ही इस सरकार से लड़ने के लिए तैयार रहना होगा. इस दौरान बाबूलाल ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनना है. पीएम नरेंद्र मोदी इसके लिए लगातार कार्य कर रहे हैं.
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि हेमंत के कार्यकाल ने अंचल से लेकर थाना तक लोगों से पैसे की उगाही की जा रही है. कहा कि उनके शिक्षा मंत्री बोलते हैं लेकिन कुछ काम करते नहीं दिख रहे. यह सरकार सरकारी खजाने खाली होने का रोना रो रही है. मरांडी ने हेमंत सरकार से सरकारी खजाने में पड़े राशि को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है.