झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कांग्रेस की रिमोट पर चल रही है हेमंत सरकार, ट्विटर से किया जा रहा है हैंडल: बाबूलाल - हेमंत सरकार

राज्य के पहले मुख्यमंत्री सह झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. बाबूलाल ने कहा कि कांग्रेस के रिमोट पर हेमंत सरकार चल रही है.

babulal marandi
बाबूलाल मरांडी

By

Published : Jan 20, 2020, 4:53 PM IST

गिरिडीह: झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर से राज्य की हेमंत सरकार के साथ-साथ कांग्रेस पर हमला बोला है. बाबूलाल ने सरकार गठित होने के बाद मंत्रिमंडल का गठन नहीं होने को लेकर सीधा सवाल उठाया है. कहा है कि सरकार की कार्यशैली से जनता हताश और निराश है.

बाबूलाल मरांडी से खास बातचीत

रिमोट से हो रहा है कंट्रोल
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस उम्मीद से जनता ने हेमंत की सरकार को चुना था यह सरकार उस पर खड़ी उतरती नहीं दिख रही है. बाबूलाल ने कहा कि जिस तरह सरकार गठन होने के चंद दिनों के अंदर हेमंत सोरेन पांच बार दिल्ली दौड़ लगा चुके हैं. उससे साफ दिख रहा है कि कांग्रेस झारखंड की सरकार का कंट्रोल अपने रिमोट से कर रही है. उन्होंने कहा कि ट्विटर पर सरकार आदेश जारी कर रही है उससे यह कहा जा सकता है कि ट्विटर पर सरकार कब तक काम कर सकती है. कहा कि जिस दिन राज्य सरकार का गठन हुआ था उसी दिन मंत्रीमंडल का गठन होना चाहिए था.

ये भी पढ़ें:रांची में पकड़ा गया फर्जी IAS, रेडियो स्टेशन खुलवाने के नाम पर 35 लाख की ठगी कर हुआ था फरार
बाबूलाल ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री यदि दिल्ली के दरवाजे पर बैठे रहे तो यह हैरानी वाली बात है. आखिर कब तक इस तरह चलता रहेगा. बाबूलाल ने कहा वे भी 28 महीने तक मुख्यमंत्री रहे हैं. इन 28 महीने में वे महज 14 बार ही दिल्ली गए थे. वह भी तब जब काम रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details