गिरिडीह: एक दिन में दो अलग- अलग जगहों से तीन शव मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया. पहली घटना धनवार की है जहां चाची और भतीजी का शव बरामद हुआ है. वहीं दूसरी घटना गांडेय की है जहां एक महिला की संदिग्ध हालत मे शव बरामद किया गया है. दोनों घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी है.
गिरिडीह में चाची और भतीजी की हत्या, नदी किनारे मिला शव - Bodies of two women and a girl recovered
गिरिडीह में दो अलग अलग जगहों से दो महिला और एक युवती का शव बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Judge Uttam Anand Death Case: सीबीआई की टीम फिर पहुंची घटना स्थल, मैप देखकर किया मुआयना
चाची और भतीजी की हत्या:नदी में नहाने गई एक महिला व उसकी भतीजी का शव धनवार थाना अंतर्गत घोड़थम्भा ओपी क्षेत्र के हरदिया नदी के किनारे मिला है. दोनों की निर्ममतापूर्वक हत्या की आशंका जताई जा रही है. इस हत्याकांड की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुटे और इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मृतकों में घोड़थम्भा ओपी क्षेत्र के नवादा गांव के झलकडीहा टोला निवासी जागिरन खातून व उसकी 14 वर्षीय भतीजी नाजिया खातून शामिल है. घटना को लेकर लोगों का कहना है कि दोनों स्नान करने नदी आयी थी. यहीं पर अज्ञात लोगों ने हत्याकांड को अंजाम दिया है.