गिरिडीह: जेलर को जान से मारने की कोशिश, वाहन पर की फायरिंग - crime news in giridih
गिरिडीह में अपराधियाों ने सेंट्रल जेल के जेलर को मारने की कोशिश की है. दो अपराधी उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर फरार हो गए
गिरिडीहः केद्रीय कारा के जेलर के वाहन पर फायरिंग की गई. दो अपराधियों ने गोली चलायी है. इस घटना में जेलर बाल बाल बच गए हैं. यह घटना गिरिडीह - धनबाद पथ पर डांडीडीह के समीप घटी है. बताया जाता हैं कि जेलर प्रमोद कुमार बुधवार की दोपहर केंद्रीय कारा से अपने सरकारी वाहन पर सवार होकर गिरिडीह कोर्ट जा रहे थे. जब वे डांडीडीह के पास पहुंचे तभी बाइक पर सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दी. एक एक कर तीन गोली जेलर के सरकारी वाहन पर लगी.
घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम, दलबल के साथ पहुंचे और छानबीन शुरू की. जेलर प्रमोद कुमार से भी घटना की जानकारी ली गई. अपराधियों के हुलिया की भी जानकारी ली गई. वहीं बरवाडीह से लेकर केंद्रीय कारा मोहनपुर तक लगे सीसीटीवी के फूटेज को खंगाला गया. पुलिस का कहना है कि अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे.