झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह: जेलर को जान से मारने की कोशिश, वाहन पर की फायरिंग - crime news in giridih

गिरिडीह में अपराधियाों ने सेंट्रल जेल के जेलर को मारने की कोशिश की है. दो अपराधी उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर फरार हो गए

Attempt to kill jailer in Giridih
Attempt to kill jailer in Giridih

By

Published : Jul 20, 2022, 3:05 PM IST

Updated : Jul 20, 2022, 4:35 PM IST

गिरिडीहः केद्रीय कारा के जेलर के वाहन पर फायरिंग की गई. दो अपराधियों ने गोली चलायी है. इस घटना में जेलर बाल बाल बच गए हैं. यह घटना गिरिडीह - धनबाद पथ पर डांडीडीह के समीप घटी है. बताया जाता हैं कि जेलर प्रमोद कुमार बुधवार की दोपहर केंद्रीय कारा से अपने सरकारी वाहन पर सवार होकर गिरिडीह कोर्ट जा रहे थे. जब वे डांडीडीह के पास पहुंचे तभी बाइक पर सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दी. एक एक कर तीन गोली जेलर के सरकारी वाहन पर लगी.

घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम, दलबल के साथ पहुंचे और छानबीन शुरू की. जेलर प्रमोद कुमार से भी घटना की जानकारी ली गई. अपराधियों के हुलिया की भी जानकारी ली गई. वहीं बरवाडीह से लेकर केंद्रीय कारा मोहनपुर तक लगे सीसीटीवी के फूटेज को खंगाला गया. पुलिस का कहना है कि अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे.

देखें पूरी खबर
Last Updated : Jul 20, 2022, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details