गिरिडीह: पचम्बा थाना क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ है. घायल युवक पचम्बा निवासी प्रदीप रवानी है. प्रदीप पर चाकू से हमला किया गया है. घायलवस्था में प्रदीप को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है.
प्रदीप का कहना है कि वह अपने घर के बाहर बैठा हुआ था, तभी कुछ लोग आए और उस पर चाकू से हमला कर दिया. प्रदीप ने कई लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं, दूसरी तरफ पता चला कि मारपीट के पीछे का कारण डीजे के किराया को लेकर हुआ विवाद है. इधर, पचम्बा पुलिस ने कहा कि मारपीट की घटना हुई है. लिखित शिकायत मिलने के बाद जांच की जाएगी.