गिरिडीहः आरक्षी पद पर नियुक्ति किये जाने की मांग को लेकर आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मी अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इससे पहले चार से छ्ह सितंबर तक काला बिल्ला लगाकर इन्होंने कार्य किया. सहायक पुलिस कर्मियों ने कहा कि गृह कारा और आपदा प्रबंधन विभाग झारखंड, रांची और पुलिस महानिरीक्षक (कार्मिक) की ओर से निर्गत आदेश के आलोक में राज्य के बारह अतिनक्सल प्रभावित जिलों में 2,500 सहायक पुलिस कर्मियों की नियुक्ति तीन वर्ष के लिए की गई है, जिसका मानदेय मात्र 10 हजार रुपए है.
ये भी पढ़ें-वाह रे बिजली विभाग का खेल, बिन खंभा बिन तार आ गया बिल